राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में मिली संदिग्ध हालत में लाश, जांच में जुटी पुलिस - Srimadhopur news

सीकर के श्रीमाधोपुर  में शुक्रवार को  एक खेत में क्षत विक्षत हालत में लाश मिलने का मामला सामने आया है. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को जब्त कर पोरस्टमार्टम के लिए मोर्चरी रखवाया. वहीं पुलिस लाश की शिनाख्त का प्रयास कर रही है.

सीकर में मिली लाश , News of Sikar
सीकर में मिली क्षत विकसित हालत में लाश

By

Published : Jan 3, 2020, 7:19 PM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर).जिले के पृथ्वीपुरा ग्रेड के पास स्थित खेत में शुक्रवार को संदिग्ध हालत में लाश मिली. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस थाना अधिकारी ब्रजेंद्र सिंह मय जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर श्रीमाधोपुर मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं पुलिस लाश की पहचान का प्रयास कर रही है.

सीकर में मिली क्षत विकसित हालत में लाश

पढ़ेंः रेस्टोरेंट और कैफे में चल रहे केबिन के विरोध में पुलिस और नगर परिषद का अभियान

गांव के लोगों ने बताया कि ग्रेड के पास एक खेत में सुबह शौच के लिए गए थे. जहां कुछ कुत्ते किसी चीज को नोचते हुए दिखे, पास जाकर देखने पर पता चला की एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है. जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए घटनास्थल पर बुलाया गया. वहीं पुलिस ने पोरस्टमार्टम के लिए लाश को मोर्चरी रखवाया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details