राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेखौफ बदमाशः क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों को बंधक बना दिनदहाड़े लूट ले गए 1.38 लाख - क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में दिनदहाड़े डकैती

कुंदन गांव में शनिवार को हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक से करीब एक लाख 38 हजार रुपए की लूट को अंजाम दिया. वहीं लूट की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

सीकर न्यूज, sikar news

By

Published : Sep 7, 2019, 7:32 PM IST

Updated : Sep 7, 2019, 11:35 PM IST

सीकर. जिले के दादिया थाना इलाके के कुंदन गांव में शनिवार को हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया. हथियारों से लैस चार बदमाश घटनास्थल पर पहुंचे और लूट की वारदात को अंजाम दिया.

हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटा बैंक

वहीं चोरी करने के बाद बदमाशों ने जाते वक्त बैंक के स्टाफ को एक कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया. जानकारी के मुताबिक कुदन गांव में बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा में यह लूट की वारदात हुई है. शनिवार दोपहर करीब 3:15 बजे हथियारों से लैस होकर चार बदमाश पिस्टल लहराते हुए बैंक के अंदर घुसे.

उन्होंने बैंक घुसते ही बैंक के कर्मचारियों को धमकाया और बैंक में जितना भी पैसा था अपने बैग में डाल लिया. वहीं पैसे लेने के बाद बैंक कर्मचारियों को पीछे की तरफ एक कमरे में ले गए और सभी को कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया.

पढ़े: कांग्रेस जल्द शुरू करेगी सदस्यता अभियान, सोनिया गांधी के नेतृत्व में 12 सितंबर को होगी बैठक

जानकारी के मुताबिक बैंक में उस वक्त एक लाख 38 हजार रुपए थे. जो लेकर बदमाश फरार हो गए है. वहीं पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ने जिले भर में नाकेबंदी कर दी है. वहीं पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है, लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

Last Updated : Sep 7, 2019, 11:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details