सीकर. राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर सीकर शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में जिले के निजी चिकित्सकों ने नई मिसाल पेश की है. जिला स्तरीय कार्यक्रम में सीकर के डॉक्टरों ने छह बेटियों को गोद लिया. गरीब परिवारों की 6 बेटियों को 6 डॉक्टरों ने गोद लेकर इनकी पढ़ाई लिखाई से लेकर के भरण-पोषण तक का पूरा खर्चा उठाएंगे.
बता दें कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर जिले के रेलवे सामुदायिक भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव ने कहा कि सीकर जिला बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ क्षेत्र में अच्छा काम कर रहा है और यहां के सभी विभाग के प्रयास से ही सीकर में लिंगानुपात सुधरा है.