दातारामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में दांतारामगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी अरूण सोनगर को पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि 2 मई को दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र की एक परिवादी ने मामला दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग बेटी को अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है.
पढ़ेंःजोधपुरः पिता-पुत्र पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज
पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब कर पीड़िता के बयान दर्ज किए. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी अरुण सोनगर निवासी मध्य प्रदेश की ओर से बहला-फुसलाकर अपहरण किया गया. अपरहरण कर के जयपुर से आगरा ले जाकर दुष्कर्म किया. पीड़िता के बयान के पश्चात पुलिस ने गहनता से आरोपी की तलाश शुरू की.