दांतारामगढ़ (सीकर).सीकर जिले के दांतारामगढ़ थाना पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब तस्करी पर कार्रवाई की है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. दांतारामगढ़ पुलिस थाने की ओर से लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब तस्करी पर ये तीसरी बड़ी कार्रवाई की गई है.
मामले की जानकारी देते हुए दांतारामगढ़ थाना अधिकारी लाल सिंह यादव ने बताया कि मुखबिर की ओर से सूचना मिली थी कि थाना इलाके के डांसरोली से काकरा सड़क पर अवैध शराब लाई जा रही है. जिस पर पुलिस ने थानाधिकारी लाल सिंह के नेतृत्व में तुरंत कार्रवाई करते हुए डांसरोली से काकरा सड़क पर सड़क के किनारे पुराने ठेके की आड़ में 9 खाकी कार्टूनों में भरी अवैध शराब जब्त की. साथ ही चूरू निवासी एक आरोपी बलवीर सिंह पुत्र खीव सिंह राजपूत गिरफ्तार कर लिया.