दांतारामगढ़ (सीकर).राजस्थान के दांतारामगढ़ पुलिस थाना अंतर्गत दलतपुरा गांव में दो महिलाएं पति-पत्नी बनकर 9 महीने तक तेजाराम वर्मा के मकान में रहते कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया. इस दौरान मकान मालिक सहित अनेक लोगों से ठगी की. मामला दर्ज हुआ तो पुलिस हरकत में आई और धोखाधड़ी के मामले में पति-पत्नी बन कर लोगों को ठगने वाली दोनों महिलाओं को गुजरात से गिरफ्तार किया.
दरअसल, दोनों महिलाएं होने के बावजूद भी लोगों को भ्रम में रखते हुए पति-पत्नी बनकर साथ रहते रहे और कई तरह का झांसा देकर अनेक लोगों को चूना लगाते रहे. दोनों महिलाएं दलतपुरा गांव में कई महीनों तक किराए का मकान लेकर रहीं और इसी दौरान मकान मालिक से ₹5 लाख नकद व मकान का किराया लेकर यहां से रफूचक्कर हो गईं. इस मामले में मकान मालिक ने दांतारामगढ़ पुलिस थाने में 5 जून को धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों महिलाओं को गुजरात से गिरफ्तार किया.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस को हाव-भाव से सक हुआ तो मेडिकल करवाया. तब खुलासा हुआ कि दोनों आपस में पति-पत्नी न होकर दोनों महिला मित्र हैं. इसके लिए पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से मुआयना करवाया, जिसमें रितु भाई पटेल जो पति बनकर रह रहा था वह भी महिला ही निकली. थाना प्रभारी हिम्मत सिंह ने को लेकर पूरी जानकारी दी.
इस प्रकार करती थी लोगों से ठगी...