दांतारामगढ़ (सीकर).जिले के दांतारामगढ़ क्षेत्र में पुलिस ने थाने में दर्ज दुष्कर्म के मामले को लेकर कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी पीड़िता की अश्लील फोटो खींचकर उसको ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ कई बार दुष्कर्म वारदात को अंजाम दिया है.
पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. बता दें कि सोमवार को पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली की आरोपी दांता क्षेत्र में घूम रहा है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की.
पढ़ें:जालोरः रानीवाड़ा में युवक पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, गंभीर हालत में गुजरात रेफर
जिसके बाद जब पुलिस की टीम पहुंची तो आरोपी हेमराज पुलिस को देख कर भाग निकला. जिसके बाद पुलिस की ओर आरोपी का पीछा किया गया. जिसके कई घंटों की भागदौड़ के बाद आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया.
पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है. जिसके बाद आरोपी की कोरोना जांच रिपोर्ट आने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा. डीएसपी राजेश सिंवार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 8 अक्टूबर 2020 को पुलिस थाने में थाना क्षेत्र की 24 वर्षीय विवाहिता ने पुलिस थाने में दुष्कर्म मामला दर्ज करवाया था.