राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दलित संगठनों ने बाबा रामदेव के पुतले का दहन कर किया विरोध प्रदर्शन - sikar news

नीमकाथाना में बाबा रामदेव की एक अशोभनीय टिप्पणी पर दलित संगठनों ने बाबा रामदेव का पूतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही संगठनों ने कहा कि बाबा रामदेव के माफी नहीं मांगने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Baba Ramdev, नीमकाथाना न्यूज, सीकर न्यूज, sikar news

By

Published : Nov 20, 2019, 11:38 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना में बाबा रामदेव द्वारा एक अशोभनीय टिप्पणी करने पर संवैधानिक विचार मंच सहित कई दलित संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही दलित संगठनों ने पतंजलि उत्पाद के बहिष्कार का संकल्प लिया है.

बाबा रामदेव की टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन

बता दें कि बाबा रामदेव द्वारा एक अशोभनीय टिप्पणी पर दलित संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल दलित संगठनों के कार्यकर्ताओं ने स्वामी रामदेव का पतंजलि उत्पाद के विरोध में जमकर लगाए. साथ ही बाबा रामदेव का पूतला फूंककर आक्रोश जताया गया. इस प्रदर्शन में आदिवासी मीन सेना, अंबेडकर युवा संगठन सहित कई संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता शामिल हुए. स्वामी रामदेव के बयान को लेकर पूरे देश में दलित संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है.

यह भी पढे़ं. एक लड़की ऐसी भी! पहले खुद को बाल विवाह की कैद से मुक्त करवाया, अब कर रही RAS की तैयारी

नीमकाथाना में भी दलित संगठनों ने बैठक आयोजित कर पतंजलि उत्पाद के बहिष्कार का ऐलान किया है. दलित नेताओं ने कहा कि स्वामी रामदेव द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details