फतेहपुर (सीकर). जिले के फतेहपुर की एक मिठाई की दुकान में रखे गैस सिलेंडर में लीकेज होने से दुकान में आग लग गई. वहीं दुकान में बैठे दुकानदार बाबूलाल सैनी के हाथ-पैर भी आग में झुलस गए. गनीमत रही कि आग लगते ही दुकानदार दुकान छोड़कर भाग निकला.
देखते ही देखते पूरी दुकान धूं-धूं करके जलने लगी. आग की लपटें और धुआं देखकर आसपास के दुकानदार दहशत में आ गए. मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया. लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान खाक हो गया.