श्रीमाधोपुर (सीकर).जिले के श्रीमाधोपुर में रविवार को कस्बे के वार्ड 8 स्थित एक विवाह स्थल में सुबह एक शादी समारोह में रसोई का काम करते समय एक सिलेंडर ने आग पकड़ ली. आग पकड़ते ही सभी लोग हक्का-बक्का रह गए और अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास करने लगे.
विवाह स्थल में सिलेंडर में लगी आग साथ ही विवाह स्थल में आग बुझाने का यंत्र नहीं होने से आग पर काबू नहीं पाया जा सका. जिसके बाद आग की सूचना गैस वितरकों तक पहुंची तो एक गैस एजेंसी के मनोज मिश्रा और विकास शर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने आग बुझाने वाले यंत्र से आग पर काबू पाया. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.
यह तो गनिमत रही की आग सुबह के समय लगी जिस समय हलवाई का काम कारने वाले ही थे. अगर यहीं हादसा शाम के समय हो जाता तो भगदड़ मचने से या आग की चपेट में आने से बड़ा हादसा हो सकता था. नगर पालिका प्रशासन के अधिकारी चतरसाल सिंह का कहना है कि केवल तीन ही विवाह स्थल रजिस्टर्ड हैं. बाकी को नोटिस दिया हुआ है जिनमें एक दो ने आवेदन किया है.
पढ़ेंः चिकित्सा मंत्री ने की पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, 1.08 करोड़ बच्चों को पिलाई जाएगी दवा
बता दें कि शादी विवाह का सीजन शुरू होते ही विवाह स्थल मालिक भी चांदी कूटने में लगे है, पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. कस्बे में करीब एक दर्जन से अधिक विवाह स्थल चल रहे हैं, जिनमें प्रशासन की माने तो केवल तीन ही विवाह स्थल पंजिकृत हैं.