सीकर. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सीकर शहर में करीब 17 दिन बाद एक बार फिर कर्फ्यू लगाया गया है. सीकर शहर के मोचीवाड़ा इलाके में गुरुवार सुबह एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला कलेक्टर ने कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले भी शहर के ईदगाह इलाके में एक महिला के पॉजिटिव आने पर कर्फ्यू लगाया गया था. लेकिन, उस वक्त कर्फ्यू 28 अप्रैल को ही हटा लिया गया था. उसके बाद से सीकर शहर में कहीं भी कर्फ्यू नहीं था.
सीकर शहर में फिर लगा कर्फ्यू पढ़ें:कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा जयपुर का करधनी इलाका
वहीं, जिले के चौकड़ी ग्राम पंचायत के ज्योतिबा नगर में भी कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए गए हैं. यहां कोटडी लुहारवास में एक व्यक्ति के संपर्क में आया दूसरा व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया है.
बता दें कि सीकर जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण फैल रहा है. अब तक यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 हो चुकी है. इनमें से 3 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं और 2 की मौत हो चुकी है.
अब प्रवासी लगातर मिल रहे कोरोना पॉजिटिव
सीकर में गुरुवार सुबह 3 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. ये तीनों प्रवासी हैं. वहीं, एक दिन पहले जिले के रामगढ़ कस्बे में कर्फ्यू लगाया गया था, क्योंकि वहां भी सूरत से आया एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया था.