राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में बड़ी वारदात टली...गन पॉइंट पर बैंक लूट की कोशिश नाकाम

सीकर गुरुवार को केनरा बैंक में एक व्यक्ति लूट के इरादे से अंदर घुस गया. बदमाश के हाथ में बंदूक थी और उसने सभी कर्मचारियों को गन पॉइंट पर रखा था. इसके बाद उसने कर्मचारियों से एक दूसरे के हाथ बांधने के लिए कहा और बंदूक निकाल कर धमकाया.

राजस्थान न्यूज, सीकर न्यूज, sikar news, rajasthan news
बैक में घुसा हथियारबंद बदमाश

By

Published : Oct 8, 2020, 1:44 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 3:43 PM IST

सीकर.जिले के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित केनरा बैंक में गुरुवार को सुबह बैंक खुलते ही एक व्यक्ति लूट के इरादे से बैंक में घुस गया. उसके हाथ में बंदूक थी और उसने सभी कर्मचारियों को गन पॉइंट पर रखा था. जानकारी के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित केनरा बैंक में बैंक खुलते ही एक व्यक्ति घुसा और सभी कर्मचारियों को गेट के पास खड़े होने के लिए कहा.

बैंक में घुसा हथियारबंद बदमाश

इसके बाद उसने कर्मचारियों से ही एक दूसरे के हाथ बांधने के लिए कहा और बंदूक निकाल कर धमकाया. इसके बाद उसने बैंक की प्रबंधक से स्ट्रांग रूम की चाबी मांगी. जिसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने कहा कि दूसरे कर्मचारी जो अभी नहीं आए हैं चाबी उनके पास है. तकरीबन आधे घंटे तक सभी कर्मचारी लुटेरे को चाबी नहीं होने का झांसा देते रहे और पुलिस को इसकी सूचना दे दी.

पढ़ें:31 अक्टूबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल, सिलेबस भी किया जाएगा कम, 15 अक्टूबर को शिक्षकों का होगा वर्चुअल सम्मान

इसी बीच पुलिस के पहुंचने से पहले ही लुटेरा वहां से फरार हो गया. डीएसपी रामचंद्र मूंड सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस का कहना है कि बैंक के अंदर एक बदमाश गया था, लेकिन बाहर उसके अन्य साथी भी हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस की ओर से एक बदमाश को हिरासत में भी लिया गया है.

Last Updated : Oct 8, 2020, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details