सीकर. देश और दुनिया में चल रहे कोरोना वायरस के खौफ के बीच सभी तरह के कार्यक्रम निरस्त होने लगे हैं. जिले में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने भी 23 मार्च को होने वाले अपने धरने प्रदर्शन स्थगित कर दिए हैं.
माकपा ने कार्यक्रम किए रद्द वरिष्ठ माकपा नेता और अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड अमराराम ने शुक्रवार को सीकर में प्रेसवार्ता की. इस प्रेसवार्ता में बताया कि देश में चल रहे कोरोना की वजह से उनकी पार्टी ने भी अपने कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं.
उन्होंने कहा कि 23 मार्च को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की शहादत दिवस पर केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ सभी जिला और तहसील मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाना था. इसके साथ ही प्रदेश में बढ़ी हुई बिजली की दरों को लेकर भी पार्टी आंदोलन की रूपरेखा बना रही थी. फिलहाल, जो माहौल देश में चल रहा है, उसे देखते हुए यह सभी कार्यक्रम निरस्त किए गए हैं.
यह भी पढ़ें.शिक्षा मंत्री के गृह क्षेत्र में बोर्ड परीक्षा के दौरान 10वीं की छात्राओं के साथ अश्लील हरकत
उन्होंने कहा कि हालांकि, उनकी पार्टी 23 मार्च को शहीद ए आजम भगत सिंह का शहादत दिवस मनाएगी लेकिन कहीं भी भीड़ इकट्ठी नहीं की जाएगी. संकट की इस घड़ी में वे प्रदेश और देश की सरकार का आदेश मानकर उनके साथ खड़े हैं.