नीमकाथाना (सीकर). कोविड के खात्मा को लेकर सोमवार को 60 से अधिक वर्ष और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों का कोविड-19 का टीका लगाया गया. इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. कोविड वेक्सीन का टिका सुबह 10 बजे से श्याम 5 बजे तक लगाया गया. वहीं मंगलवार को नीमकाथाना में पांच जगह कोविड-19 पर टीकाकरण होगा.
नीमकाथाना में 200 लोगों के टीका लगाए गए हैं. इनमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 174, पाटन में 170 लोगों का टीकाकरण हुआ, जिसमें 157 लोगों 60 से अधिक उम्र के लोगों को लगाया गया. टीकाकरण की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक हुई. इसमें उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल, तहसीलदार सतवीर यादव, ब्लॉक बी सीएमएचओ अशोक यादव ने कोविड सेंटरों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं मंगलवार को नीमकाथाना में पांच जगह कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे, जिसमें नीमकाथाना, गणेश्वर, पाटन और गुहला में कोविड के टीके लगाए जाएंगे. कोरोना वैक्सीन को लेकर बुजुर्गों में भी काफी उत्साह देखने को मिला है.