सीकर. पंचायत चुनाव की मतगणना सीकर के एस के कॉलेज में जारी है. सुबह 9 बजे ही मतगणना शुरू कर दी गई है और सभी पंचायत समितियों की अलग-अलग कमरे में मतगणना की जा रही है. पहले पंचायत समिति सदस्यों की वोटों की गिनती की जा रही है और इसके बाद जिला परिषद सदस्यों की मतगणना होगी.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारा सिंह मीणा ने बताया कि जिले की 12 पंचायत समितियों के लिए अलग-अलग मतगणना शुरू की गई. उन्होंने कहा कि 10 पंचायत समितियों के लिए मतगणना के लिए 12-12 टेबल लगाई गई है. इसके अलावा धोद पंचायत समिति के लिए 16 और खंडेला पंचायत समिति के लिए 15 टेबल पर मतगणना जारी है. उन्होंने बताया कि दोपहर तक पंचायत समिति सदस्यों के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे और इसके बाद जिला परिषद सदस्यों की मतगणना शुरू होगी. सीकर जिला परिषद में 39 वार्ड हैं जिनमें से 3 वार्डों में निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है और 36 वार्डों में चुनाव हुए हैं.