राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः कोरोना योद्धा का पुष्प वर्षा से सम्मान

जहां पूरा देश इन दिनों कोरोना महामारी से लड़ रहा हैं. ऐसे में कोरोना योद्धा लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं. इस कड़ी में शनिवार को सीकर के खंडेला में ग्रामवासियों ने पुलिसकर्मी का अपने ग्राम आने पर पुष्प वर्षा कर सम्मान किया.

कोरोना योद्धाओं का सम्मान, Corona Warriors Honor
कोरोना योद्धाओं पर हुई पुष्प वर्षा

By

Published : May 16, 2020, 4:12 PM IST

खंडेला (सीकर).पंचायत समिति के ग्राम पंचायत रामपुरा में शनिवार को कोरोना योद्धा का पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया. ग्राम पंचायत के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी और ग्रामवासियों ने लोगों की सेवा में जुटे पुलिसकर्मी का अपने ग्राम आने पर पुष्प वर्षा कर सम्मान किया.

रामपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच बीरबल सैनी ने बताया कि रामपुरा निवासी श्यामसुंदर सैनी दिल्ली के चांदनी चौक कोतवाली थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात है. जिसकी कोरोना महामारी को लेकर जामा मस्जिद के पास ड्यूटी लगी हुई थी.

पढ़ेंःराज्य में एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर क्वॉरेंटाइन अनिवार्य नहीं: मुख्यमंत्री

ऐसे में शनिवार को श्यामसुंदर छुट्टी लेकर अपने घर रामपुरा आया. जिसके बाद ग्राम वासियों ने उसका पूष्पवर्षा कर स्वागत किया. इस अवसर पर सरपंच बीरबल सैनी, ग्राम विकास अधिकारी नेकीराम मील, मनोज माणाका, मनोज सैनी, ओमप्रकाश सैनी, दुर्गा प्रसाद, गोलू राम, ग्रामवासी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details