राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर : नीमकाथाना में अंबेडकर जयंती पर लगा कोरोना वैक्सीनेशन शिविर - Neemkathana's latest news

नीमकाथाना सीकर नीमकाथाना सहित आसपास के क्षेत्र में बनाई गई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती ।नीमकाथाना के अंबेडकर छात्रावास में हुआ मुख्य कार्यक्रम आयोजित।

Neemkathana's latest news
अंबेडकर जयंती पर लगा कोरोना वैक्सीनेशन शिविर

By

Published : Apr 14, 2021, 10:47 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना और आसपास के क्षेत्र में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई. इस उपलक्ष में कई स्थानों पर कोरोनो वैक्सीन लगवाई गई. इसके साथ ही जयंती पर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

मुख्य कार्यक्रम नीमकाथाना अंबेडकर छात्रवास में आयोजित किया गया. जिसमें नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने शिरकत की. नीमकाथाना अंबेडकर छात्रावास में जयंती पर कोरोना वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में करीब 100 लोगों ने टीका लगवाया. शिविर के बाद प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें विधायक सुरेश मोदी उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे.

पढ़ें- अंबेडकर जयंती पर अलवर जिले में दीपदान और विचार गोष्टी आयोजित

कार्यक्रम में विधायक सुरेश मोदी ने बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला. इसके साथ ही प्रतिभाओं सम्मान समारोह में छात्र छात्राओं का प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया. समारोह से पूर्व विधायक सुरेश मोदी उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल सहित सैकड़ों लोगों ने बाबा साहेब की स्मृति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. अचार्य महेश कल्याण प्रोफेसर देवी प्रसाद वर्मा ईश्वर चंद बलाई किशनलाल महरानिया पूर्व पालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र महरानिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे.

वहीं दूसरी ओर नीमकाथाना रोड पर बाबा साहब की जयंती के अवसर पर एडवोकेट चैंबर मैं एडवोकेट नीर सिंह मीणा ने बाबा साहब की 130 वी जयंती धूमधाम से मनाई तथा जयंती के अवसर पर लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया. पंचायत समिति प्रधान सुवालाल सैनी एवं पाटन ग्राम पंचायत सरपंच मनोज कुमार चौधरी ने बाबा साहब की प्रतिमा के आगे द्वीप प्रज्वलित कर माला पहनाई एवं उनकी जीवनी के बारे में अवगत करवाया.

व्याख्याता अमर सिंह यादव ने भी बाबा साहब की जीवनी के बारे में विस्तार से बताया. इस दौरान, राजपुरा ग्राम पंचायत के वार्ड पंच दामोदर शर्मा, गोमजी बाबाजी, शंकर सैनी भी एडवोकेट चैंबर में उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details