सीकर. सीकर जिले में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में प्रवासी लोग लगातार कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. जब से प्रवासी श्रमिकों को लेकर ट्रेन सीकर पहुंची है तब से लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं और सबसे ज्यादा लोग इसी ट्रेन में आए थे.
बता दें, कि सीकर जिले में बुधवार को सुबह-सुबह आठ नए पॉजिटिव मरीज सामने आए, जिनमें से सभी लोग नीमकाथाना इलाके के रहने वाले हैं. इनमें से 6 लोग नीमकाथाना के एक ही गांव सबलपुरा तवरान के रहने वाले हैं. एक व्यक्ति नीमकाथाना शहर और एक नीमकाथाना के ही टटेरा गांव का रहने वाला है. इन 8 लोगों को मिलाकर जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 60 हो गई है.
पिछले 5 दिन से जिले में लगातार पॉजीटिव केस बढ़ रहे हैं, इनमें से ज्यादातर लोग प्रवासी हैं और बाहर से आए हैं. महाराष्ट्र से जो ट्रेन सीकर आई थी उसके सबसे ज्यादा पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. इस ट्रेन में 12 सौ लोग आए थे, जिनमें से 800 लोग सीकर के रींगस जंक्शन पर उतरे थे और 400 लोगों को सीकर उतारा गया था. बताया जा रहा है, कि इस ट्रेन में काफी लोग संक्रमित हो चुके हैं.