नीमकाथाना(सीकर). जिले के नीमकाथाना में पेंटर सुरेश यादव और अशोक कुमार जगह-जगह पेंटिंग बनाकर लोगों को कोरोना माहमारी के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं. बुधवार को उन्होंने राजकीय कपिल चिकित्सालय के सामने पेंटिंग बनाकर लोगों को कोरोना जागरूकता संदेश दिया.
पढ़ें:तकनीकी नियमों की अनदेखी के कारण गिरे त्रिपोलिया के बरामदे
कोरोना के बढ़ते मामलों को चलते जहां प्रशासन लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने और सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस की पालना करने के लिए अपील कर रहा है, वहीं नीमकाथाना में सुरेश यादव और अशोक कुमार लोगों को कोरोना माहमारी के प्रति जागरूक करने के लिए जगह-जगह पेंटिंग बना रहे हैं. सुरेश यादव और अशोक कुमार ने लोगों को जागरूक करने के लिए शहर के मुख्य मार्गों पर बना रहे हैं, उनकी इस पहल की कई लोग सहराना कर रहे हैं.