श्रीमाधोपुर.नगर पालिका के नव निवार्चित पालिकाध्यक्ष हरिनारायण महंत के बीच हॉल में बैठने की मांग को लेकर मंगलवार को दो घंटे पाषदों के साथ बीच हॉल में दरी बिछाकर धरना दिया. महंत ने कहा कि जब तक मेरे बैठने की व्यवस्था नहीं की जाएगी, तब तक रोज दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक पाषर्दों के साथ धरने पर रहेंगे. इस बीच अगर किसी प्रकार का कोई विवाद होता है, तो वह प्रशासन की जिम्मेदारी होगी.
यह है मामला
पालिकाध्यक्ष महंत का कहना है कि उन्होंने कार्य ग्रहण करते समय ईओ रजत जैन से कहा था कि वे बंद कमरे में बैठक नहीं चाहते. उनके लिए हॉल में कुर्सी की व्यवस्था की जायें. लेकिन, ईओ ने आज तक उनके बैठने की कोई व्यवस्था नहीं की. इसके बारे में जिला कलेक्टर, डीएमबी व उच्चाधिकारियों तक अवगत करा दिया गया है. जब तक बैठने की व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक रोज साथी पार्षदों के साथ रोज 2 घंटे धरने पर बैठेंगे. वहीं, ईओ जैन का कहना है कि पालिकाध्यक्ष के लिए अलग से चेंबर बना हुआ है. हॉल में 5-7 कर्मचारी बैठकर पब्लिक डील का काम करते हैं. ऐसे में बीच हॉल उनकी कुर्सी लगाना संभव नहीं है. उधर, कांग्रेस पार्षदों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर शिकायत की है कि पालिकाध्यक्ष के हॉल में धरने के कारण आमजन के कार्य बाधित हो रहे हैं.
पढ़ें:दो बार आवेदन और तीन बार आंदोलन, फिर भी तबादले नहीं...शिक्षक-सरकार में खींची तलवार
उन्होने लिखा है कि पालिका भवन छोटा है. बीच हॉल में 7 कर्मचारी बैठकर काम करते हैं. पालिकाध्यक्ष के लिए बैठने के लिए अलग से चेंबर बना हुआ है, लेकिन पालिकाध्यक्ष अपने चेंबर में न बैठकर पाषदों के साथ हॉल में आकर धरने पर बैठ जाते हैं, जिससे हॉल में बैठे कर्मचारियो को कार्य करने में काफी परेशानी का सामना करना पडता है. आम जन के काम नहीं होने से लोगों में रोष है. उन्होने मांग की है कि पालिकाध्यक्ष के हॉल में धरना देने पर पाबंदी लगाई जाये. उधर, कांग्रेस पार्षदों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर शिकायत की है कि पालिकाध्यक्ष के हॉल में धरने के कारण आमजन के कार्य बाधित हो रहे हैं. उन्होंने लिखा है कि पालिका भवन छोटा है. बीच हॉल में 7 कर्मचारी बैठकर काम करते हैं. पालिकाध्यक्ष के लिए बैठने के लिए अलग से चेंबर बना हुआ है, लेकिन पालिकाध्यक्ष अपने चेंबर में न बैठकर पाषदों के साथ हॉल में आकर धरने पर बैठ जाते हैं, जिससे हॉल में बैठे कर्मचारियों को कार्य करने में काफी परेशानी का सामना करना पडता है.