राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर के खंडेला में 2 परीक्षा केंद्रों पर हो रही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, 1,920 परीक्षार्थी ले रहे भाग - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

सीकर जिले के खंडेला में 2 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिसमें कुल 1920 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं. इनमें से पलसाना रोड स्थित टैगोर बालिका महाविद्यालय में 912 परीक्षार्थी और विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 1008 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं.

Constable Recruitment Exam in Sikar, Constable Recruitment Exam in Khandela
सीकर के खंडेला में 2 परीक्षा केंद्रों पर हो रही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

By

Published : Nov 6, 2020, 3:32 PM IST

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला कस्बे में दो परीक्षा केंद्रों पर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा चल रही है. पलसाना रोड स्थित टैगोर बालिका महाविद्यालय और विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की गई है. प्रथम पारी में सुबह 9 बजे से दोपहर 11 बजे तक परीक्षा संपन्न हुई. इस दौरान पुलिस अलर्ट नजर आई. प्रत्येक विद्यार्थी को निगरानी के बाद ही सेंटर पर प्रवेश दिया जा रहा है.

परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को जूते, सैंडल, लंबी बाजू वाले शर्ट, घड़ी, मोबाइल आदी के साथ प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. इनको बाहर उतारने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. टैगोर महाविद्यालय में दोनों पारियों में 912 और विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 1008 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. टैगोर महाविद्यालय में थानाधिकारी महेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस निगरानी कर रही है और विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में थानाधिकारी नरेंद्र बड़ाना के नेतृत्व में पुलिस निगरानी रखी हुई है.

पढ़ें-राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020ः कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ अभ्यर्थियों को दिया गया परीक्षा केंद्रों में प्रवेश

थानाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि खंडेला में दोनों परीक्षा केंद्रों पर कांस्टेबल भर्ती पूरे सुरक्षा इंतजामों के बीच हो रही है. प्रथम पारी में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. दिशा निर्देशों की पालना के अनुसार ही परीक्षार्थियों को केंद्रों पर प्रवेश दिया जा रहा है. दोनों परीक्षा केंद्रों में कुल 1920 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details