सीकर.महिला थाने में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल ने शनिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कांस्टेबल शहर के राधाकिशनपुरा इलाके में एक किराए के मकान में रहता था, वहीं पर उसने फांसी लगा ली. उसका एक सुसाइड नोट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें थाना स्टाफ पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. लेकिन पुलिस अभी तक उस सुसाइड नोट की पुष्टि नहीं कर रही है.
जानकारी के मुताबिक लक्ष्मीकांत नाम का कांस्टेबल महिला थाने में पद स्थापित था. शनिवार रात को उसने राधाकिशनपुरा में किराए के मकान में आत्महत्या कर ली. सुबह मामले की सूचना मिलने पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को एसके अस्पताल मोर्चरी में रखवाया. इसी दौरान एक सुसाइड नोट व्हाट्सएप पर वायरल किया गया. जिसमें लिखा है कि थानाधिकारी पूजा पूनिया, ड्राइवर मुकेश और कांस्टेबल झाबरमल उसे परेशान करते थे. इस वजह से वह आत्महत्या कर रहा है. उसने थाना स्टाफ पर जातिसूचक गालियां देने का आरोप भी लगाया है.