राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में महिला थाने के कांस्टेबल ने की आत्महत्या, स्टाफ पर प्रताड़ित करने का आरोप

सीकर के महिला थाने के एक पुलिस कांस्टेबल की आत्महत्या का मामला सामने आया है. वहीं सोशल मीडिया पर एक सुसाइड नोट वायरल हो रहा है, जिसमें थाना स्टाफ पर जातिसूचक अपशब्द कहने का आरोप लगाया गया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

By

Published : Sep 15, 2019, 1:29 PM IST

constable committed suicide, suicide note viral, कांस्टेबल ने की आत्महत्या, महिला थाना सीकर

सीकर.महिला थाने में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल ने शनिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कांस्टेबल शहर के राधाकिशनपुरा इलाके में एक किराए के मकान में रहता था, वहीं पर उसने फांसी लगा ली. उसका एक सुसाइड नोट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें थाना स्टाफ पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. लेकिन पुलिस अभी तक उस सुसाइड नोट की पुष्टि नहीं कर रही है.

सीकर में पुलिस कांस्टेबल ने की आत्महत्या

जानकारी के मुताबिक लक्ष्मीकांत नाम का कांस्टेबल महिला थाने में पद स्थापित था. शनिवार रात को उसने राधाकिशनपुरा में किराए के मकान में आत्महत्या कर ली. सुबह मामले की सूचना मिलने पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को एसके अस्पताल मोर्चरी में रखवाया. इसी दौरान एक सुसाइड नोट व्हाट्सएप पर वायरल किया गया. जिसमें लिखा है कि थानाधिकारी पूजा पूनिया, ड्राइवर मुकेश और कांस्टेबल झाबरमल उसे परेशान करते थे. इस वजह से वह आत्महत्या कर रहा है. उसने थाना स्टाफ पर जातिसूचक गालियां देने का आरोप भी लगाया है.

यह भी पढ़ें. सीकर लाठीचार्ज मामला: माकपा नेता बोले 16 तारीख को होगी आर पार की लड़ाई, सरकार ले रही जनता की परीक्षा

वहीं, उद्योग नगर थाना अधिकारी वीरेंद्र शर्मा का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सुसाइड नोट की जांच की जाएगी. पुलिस का कहना है कि उसके कमरे से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है. इसलिए जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. उससे पहले यह साफ नहीं है कि सुसाइड नोट किसने लिखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details