फतेहपुर (सीकर).इस संकट के समय जिले में जरूरतमंदों की मदद के लिए कई लोग समाने आ रहे हैं, इसी कड़ी में लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाने के कांस्टेबल विजयपाल भाटी ने जरूरतमंदों के लिए राशन सामग्री की 100 किट पंचायत समिति के विकास अधिकारी सुनील ढाका को दी. साथ ही 50 किट ग्राम पंचायत को दिए. वहीं प्रशासन के माध्यम से यह सामग्री जरूरतमंदों को वितरित की जाएगी.
सीकरः कांस्टेबल ने जरूरतमंदों के लिए सौंपे खाद्य सामग्री के 150 किट - Rajasthan News
सीकर में लक्ष्मणगढ़ थाने के कांस्टेबल विजयपाल भाटी ने जरूरतमंदों की मदद के सिए खाद्य सामग्री के 100 किट पंचायत समिति और 50 किट ग्राम पंचायत को दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सहयता करना ही मानवता धर्म है.
पढ़ेंः सीकर: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पड़ी करने वालों के खिलाफ सख्स पुलिस, 3 गिरफ्तार
वहीं विजयपाल भाटी ने बताया कि ऐसे समय में कई लोगों को दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो रही है, राशन के लिए उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा. हमें ऐसे लोग की मदद करनी चाहिए, क्योंकि जरूरतमंदों की सहयता करना ही मानवता धर्म कहलाता है.साथ ही उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार आगे भी लोगों की सहयता के लिए सहयोग करते रहेंगे. इस अवसर पर मुकेश पलथाना, रामस्वरूप जांगिड़ लालासी, ताराचंद सैनी और राकेश सैनी सहित कई लोग मौजूद रहे.