राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, कानूनों वापस लेने की मांग

सीकर के नीमकाथाना में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

sikar news, rajasthan news
सीकर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Oct 2, 2020, 9:19 PM IST

सीकर.जिले के नीमकाथाना में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विधायक सुरेश मोदी के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.

विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि, संघीय ढांचे का उल्लंघन कर, संविधान को रौंदकर, संसदीय प्रणाली को दरकिनार कर और बहुमत के आधार पर बाहुबली मोदी सरकार ने संसद के अंदर तीन काले कानून जबरन और बगैर किसी चर्चा के पारित कर दिए. कांग्रेस पार्टी सहित कई राजनैतिक दलों ने मताविभाजन की मांग की, जो हमारा संवैधानिक अधिकार है. लेकिन भाजपा सरकार ने इस पर कोई विचार नहीं किया.

वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने यूपी के हाथरस में हुए गैंगरेप की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि मामले में जो भी आरोपी हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.
जिससे दोबारा ऐसी घटनाएं ना हों. वहीं, गुरुवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिलने गए थे. लेकिन उन्हें वहां जाने से रोका गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. उसको लेकर भी उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की है.

जयपुर के चाकसू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन..

चाकसू (जयपुर). चाकसू में शुक्रवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इन कानूनों को किसान विरोधी और पूंजीपतियों को खुश करने वाला बताया. साथ ही उन्होंने यूपी के हाथरस में दलित युवती के साथ हुए गैंगरेप को लेकर भी रोश प्रकट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details