नीमकाथाना(सीकर). जिले के नीमकाथाना में गुरुवार को ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी 76वीं जयंती मनाई गई. कार्यक्रम में विधायक सुरेश मोदी भी पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के छायाचित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की.
पढ़ें:जयपुर: 31 अगस्त को VC के जरिए होगी रेलवे के जोनल स्तर की सलाहकार समिति की बैठक
इस दौरान विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि राजीव गांधी अपने समय से बहुत आगे सोचने वाले महान व्यक्तित्व थे. वो एक दयालु व्यक्ति भी थे. उन्होने युवाओं को 18 साल की उम्र में मतदान का अधिकार दिलाया. पंचायती राज और स्वायत्तशाषी संस्थाओं में आरक्षण प्रक्रिया चालू की, जिससे महिलाओं के साथ-साथ एससी, एसटी और पिछड़ा वर्ग के लोगों को प्रतिनिधित्व मिला. समारोह के बाद यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बलवीर खेरवा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय में वृक्षारोपण किया गया.
पढ़ें:इंदिरा रसोई योजना पर भड़की भाजपा...देवनानी बोले, 'देवी-देवताओं का किया अपमान'
वहीं, समारोह के दौरान नीमकाथाना ब्लाॅक अध्यक्ष बालूराम यादव, पाटन ब्लाॅक अध्यक्ष कान्ता प्रसाद शर्मा, त्रिलोक दिवान, महेश मेगोतिया, पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, गोरधन तेतरवाल, सुमन सामोता, राजेन्द्र महराणिया, महेन्द्र माण्डिया, मदनलाल सैनी और सरपंच सुरेश खैरवा ने विचार व्यक्त किए. इस कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता मुनीर खान ने किया.