सीकर.पंचायत चुनाव के चौथे और आखिरी चरण के तहत शनिवार को सीकर जिले की तीन पंचायत समितियों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के लिए मतदान हो रहा है. जिले के श्रीमाधोपुर, लक्ष्मणगढ़ और नेछवा पंचायत समिति में मतदान जारी है.
अपने ग्राम पंचायत में मतदान करने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नेछवा पंचायत समिति के सुतोद ग्राम पंचायत बूथ पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा मतदान करने पहुंचे हैं. अपने बूथ पर मतदान के बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में पंचायत चुनाव में जनता कांग्रेस के समर्थन में वोट कर रही है.
पढ़ें:अनुशासन समिति न होने के चलते कांग्रेस से बगावत करने वालों पर नहीं हुई कोई कार्रवाई
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 2 साल में जो विकास कार्य किए हैं. उनके साथ जनता कड़ी से कड़ी जोड़ना चाह रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नई कार्यकारिणी को लेकर उन्होंने कहा कि दिसंबर के महीने में आखिर तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा.
साथ ही नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी. देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है और सभी राजनीतिक दलों को किसानों का साथ देना चाहिए. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैं खुद भी अगले 3 दिन किसानों के साथ संवाद करूंगा.