राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार, जिलाध्यक्ष बोले- खुद का घर संभाले... - congress overturns on BJP allegations sikar

सीकर में गुरुवार को जिला परिषद में भारतीय जनता पार्टी के 4 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज होने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले को लेकर एक दिन पहले प्रेस वार्ता कर बीजेपी ने कांग्रेस पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया था.

सीकर न्यूज, राजस्थान न्यूज, sikar news, rajasthan news
भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार

By

Published : Nov 12, 2020, 6:39 PM IST

सीकर.जिले के जिला परिषद में बीजेपी के 4 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज होने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. इस पूरे मामले को लेकर एक दिन पहले ही प्रेस वार्ता कर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया था. साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी ने एक दिन पहले प्रेस वार्ता में कहा था कि उनके प्रत्याशियों के नामांकन कांग्रेस में सत्ता का दुरुपयोग करते हुए कार्य करवाए हैं.

भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार

उन्होंने कहा था कि कांग्रेस जिला परिषद में बैक डोर एंट्री चाहती है और इसी वजह से उनके प्रत्याशियों के नामांकन खारिज करवाए हैं.भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पीएस जाट ने कहां कि भारतीय जनता पार्टी अपना घर संभालें. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी को उम्मीदवार तय करने से पहले यह देखना चाहिए था कि उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है तो उन्हें टिकट नहीं देना चाहिए था.

पढ़ें:सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना कोरोना पॉजिटिव, Tweet कर दी जानकारी

जाट ने कहा कि भाजपा उनपर आरोप लगा रही है लेकिन झूठ बोलना भाजपा की फितरत में है और उनकी पार्टी की तरफ से किसी का भी नामांकन खारिज नहीं करवाया गया है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के नामांकन खारिज हुए हैं, वह एक निर्वाचन प्रक्रिया के तहत ही खारिज हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details