सीकर.जिले के जिला परिषद में बीजेपी के 4 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज होने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. इस पूरे मामले को लेकर एक दिन पहले ही प्रेस वार्ता कर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया था. साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी ने एक दिन पहले प्रेस वार्ता में कहा था कि उनके प्रत्याशियों के नामांकन कांग्रेस में सत्ता का दुरुपयोग करते हुए कार्य करवाए हैं.
उन्होंने कहा था कि कांग्रेस जिला परिषद में बैक डोर एंट्री चाहती है और इसी वजह से उनके प्रत्याशियों के नामांकन खारिज करवाए हैं.भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पीएस जाट ने कहां कि भारतीय जनता पार्टी अपना घर संभालें. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी को उम्मीदवार तय करने से पहले यह देखना चाहिए था कि उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है तो उन्हें टिकट नहीं देना चाहिए था.