सीकर.रामगढ़ शेखावाटी उपखंड के पालाश पंचायत में उप जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने रात्रि चौपाल आयोजित लगाई. चौपाल में अधिकाशं लोगों ने बिजली और पानी की समस्या बताई.
रात्रि चौपाल में कांग्रेस विधायक बोले-कांग्रेस की सरकार आते ही टेम्प्रेचर बढ़ गया - in sikar choupal
रामगढ़ शेखावाटी उपखंड में फतेहपुर से कांग्रेस विधायक हाकम अली खान ने शुक्रवार को उप जिला कलेक्टर द्वारा आयोजित रात्रि चौपाल में मौजूद रहे. विधायक ने बिजली कटौती के मुद्दे पर कहा कि भाजपा सरकार में तापमान 45 डिग्री रहता था. कांग्रेस सरकार आते ही तापमान 51 डिग्री हो गया है. गर्मी के कारण ट्रांसफार्मर गर्म हो गए हैं, बारिश आते ही समाधान हो जाएगा.
वहीं चौपाल में पहुंचे फतेहपुर से कांग्रेस विधायक हाकम अली खान ने मीठे पानी के मुद्दे पर कहा कि यह योजना उनकी पिछली सरकार में अशोक गहलोत लेकर आए थे. इसमें लगभग 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका था. अब कांग्रेस की सरकार बनने के बाद वे सीएम से मिलकर आए हैं. उनको बताया कि फतेहपुर और लक्ष्मणगढ़ के लोग फ्लोराइड के पानी की समस्या से पीड़ित हैं. इस योजना पर 200 करोड़ रुपए और खर्च करके इसे जल्द से जल्द शुरू किया जाए.
बिजली के मुद्दे पर विधायक ने कहा कि इस समय तापमान 51 डिग्री चल रहा है. आखिर मशीनें ही तो है इतने तापमान पर यह गर्म हो जाती है. बीजेपी की सरकार में तापमान 45 डिग्री रहता था. कांग्रेस की सरकार आते ही तापमान बढ़ गया है. बारिश आते ही सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा.