राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक शर्मा बोले - टिकट कटा तो 33 हजार का 'भचीड़' देकर जीता - Dr. Rajkumar Sharma

सीकर जिले के फतेहपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ. इसमें नवलगढ़ विधायक डॉक्टर राजकुमार शर्मा भी शामिल हुए. जिसमें उन्होंने स्वयं के पिछली बार लोकसभा चुनाव लड़ने के कारण गिनाते हुए मोदी सरकार भी जमकर निशाना साधा.

फतेहपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पहुंचे डॉक्टर राजकुमार शर्मा

By

Published : Apr 5, 2019, 8:31 PM IST

सीकर. पिछली बार का लोकसभा चुनाव निर्दलीय लड़ने वाले कांग्रेस के नवलगढ़ से विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि मुझे भी कई लोग पूछते हैं कि आपने भी तो पिछला चुनाव कांग्रेस के खिलाफ लड़ा था. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि निर्दलीय होने के बाद भी 5 साल हमने ईमानदारी से पिछली बार कांग्रेस की सरकार चलाई और उसके बाद हमारा टिकट काट दिया गया तो गुस्सा तो आता ही है. टिकट कटा तो 33000 वोटों का भचीड़ देकर जीता.

फतेहपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पहुंचे डॉक्टर राजकुमार शर्मा

सीकर जिले के फतेहपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में डॉक्टर राजकुमार शर्मा ने कहा कि 33000 वोटों से निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद पिछला चुनाव लोकसभा का लड़ा था. इस बार फिर से पार्टी ने टिकट दिया तो 36000 वोटों से जीत कर आया हूं और सीट पार्टी की झोली में डाली है.

चीन और पाकिस्तान से तो तब लड़ेंगे, जब देश में एकजुट रहेंगे
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए डॉक्टर शर्मा ने कहा कि पहले तो धर्म के नाम पर लड़वाया. फिर जाति के नाम पर लड़वाया और अब गौत्र के नाम पर लड़ाने का प्रयास कर रहे हैं. आज देश में वर्ग संघर्ष चरम पर पहुंच गया है और बात चीन और पाकिस्तान से खतरे की बताते हैं. चीन और पाकिस्तान से तो तब लड़ेंगे ना, जब देश में एकजुट रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details