राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक वीरेंद्र सिंह का मंत्री रघु शर्मा पर आरोप, कहा- हमसे बात तक नहीं करते

दांतारामगढ़ के कांग्रेस विधायक वीरेंद्र सिंह ने डॉ. रघु शर्मा पर कई आरोप लगाए हैं. वीरेंद्र सिंह का कहना है कि रघु शर्मा किसी भी बैठक में हम विधायकों को नहीं बुलाते हैं और ना ही किसी मीटिंग की पहले से कोई जानकारी देते हैं.

विधायक का डॉ. रघु शर्मा पर आरोप, MLA accuses Dr. Raghu Sharma
कांग्रेस विधायक का चिकित्सा मंत्री पर आरोप

By

Published : Jun 1, 2020, 1:19 PM IST

Updated : Jun 1, 2020, 2:15 PM IST

सीकर. दांतारामगढ़ से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र सिंह ने अपनी ही पार्टी के मंत्री डॉ. रघु शर्मा को कटघरे में खड़ा किया है. वीरेंद्र सिंह ने रघु शर्मा पर कई आरोप लगाए हैं. वीरेंद्र सिंह का कहना है कि चिकित्सा मंत्री जब भी कोई मीटिंग करते हैं तो उन्हें सूचना तक नहीं दी जाती. वे केवल अधिकारियों से चर्चा कर वापस लौट जाते हैं.

कांग्रेस विधायक का चिकित्सा मंत्री पर आरोप

जबकि यह तरीका गलत है. हम भी विधायक हैं और हम से भी हर मसले पर चर्चा होनी चाहिए. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि जब मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री हमसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा कर रहे हैं तो क्या चिकित्सा मंत्री और प्रभारी मंत्री की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती है. इतना ही नहीं, विधायक वीरेंद्र सिंह ने कोरोना संक्रमण के लिए भी चिकित्सा मंत्री को जिम्मेदार बता दिया.

पढ़ेंःभंवरलाल शर्मा के पार्थिव शरीर को पहनाई गई संघ की काली टोपी, BJP कार्यालय में दी गई श्रद्धांजलि

उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैंने संस्थागत क्वॉरेंटाइन का सुझाव दिया था, लेकिन अधिकारियों ने उसे नहीं माना और प्रभारी मंत्री ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. इसी वजह से जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़े हैं. दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष चौधरी नारायण सिंह के बेटे हैं. चौधरी नारायण सिंह प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं और मंत्री भी रहे हैं. सीकर जिले की राजनीति के साथ-साथ प्रदेश की राजनीति में भी उनका बड़ा नाम है.

Last Updated : Jun 1, 2020, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details