सीकर. दांतारामगढ़ से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र सिंह ने अपनी ही पार्टी के मंत्री डॉ. रघु शर्मा को कटघरे में खड़ा किया है. वीरेंद्र सिंह ने रघु शर्मा पर कई आरोप लगाए हैं. वीरेंद्र सिंह का कहना है कि चिकित्सा मंत्री जब भी कोई मीटिंग करते हैं तो उन्हें सूचना तक नहीं दी जाती. वे केवल अधिकारियों से चर्चा कर वापस लौट जाते हैं.
जबकि यह तरीका गलत है. हम भी विधायक हैं और हम से भी हर मसले पर चर्चा होनी चाहिए. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि जब मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री हमसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा कर रहे हैं तो क्या चिकित्सा मंत्री और प्रभारी मंत्री की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती है. इतना ही नहीं, विधायक वीरेंद्र सिंह ने कोरोना संक्रमण के लिए भी चिकित्सा मंत्री को जिम्मेदार बता दिया.