राजस्थान

rajasthan

सीकर: खंडेला में आयोजित हुआ कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन

By

Published : Oct 31, 2020, 7:14 PM IST

पंचायती राज चुनाव को लेकर शनिवार को सीकर के खंडेला में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ. इस सम्मेलन की अध्यक्षता विधानसभा प्रत्याशी एडवोकेट सुभाष मील ने की.

खंडेला कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन, Khandela Congress Party Worker Conference
खंडेला में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

खंडेला (सीकर).क्षेत्र के कांवट रोड स्थित एक निजी गार्डन में विधानसभा प्रत्याशी एडवोकेट सुभाष मील की अध्यक्षता में पंचायती राज चुनावों को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ. कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया.

खंडेला में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

इस दौरान सम्मेलन में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि पिछले चुनावों में रही कमियों को दूर करना है. वंशवाद और वर्षों से चली आ रही दो परिवारवाद की राजनीति को जवाब देने का समय आ गया है. विधानसभा में नए पौधे के रूप में तैयार हो रहे सुभाष मील का सहयोग कर मजबूत करना है. महामारी के समय में सुभाष मील ने टीम के साथ मिलकर जरूरतमंदों की मदद की है और विधानसभा के बाकी नेता बाहर तक नहीं निकले.

विधानसभा प्रत्याशी एडवोकेट सुभाष मिल ने सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति के खिलाफ चल रही मुहिम आगामी चुनाव में जरूर एक नया इतिहास बनाएगी. पिछले 48 वर्षों से दो परिवार चुनाव लड़ रहे हैं. चुनावों में इनको परिवार के सिवाय कुछ दिखाई नहीं देता है. विधायक महादेव सिंह ने विधानसभा चुनाव में घोषणा की थी कि यह मेरा आखिरी चुनाव है और आज गांव-गांव जाकर बोल रहे हैं कि मेरे बेटे को प्रधान बना दो. कांग्रेस पार्टी एक आम कार्यकर्ता की पार्टी है.

आगामी चुनाव में कार्यकर्ताओं के सहयोग से प्रधान की कुर्सी पर एक साधारण कार्यकर्ता को बैठाने का कार्य किया जाएगा. इसके लिए कार्यकर्ताओं को बिना मनमुटाव के त्याग और समर्पण की भावना से कड़ी मेहनत करनी होगी. विधायक को लेकर कहा आगामी चुनाव में पत्नी, पुत्र और पुत्रवधू को चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहे हैं, जो कि परिवारवाद को बढ़ावा देता है.

पढे़ंःगुर्जर आंदोलन : 41 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ सरकार की वार्ता जारी

इसका जवाब आम कार्यकर्ता को प्रधान की कुर्सी पर बिठा कर देंगे. कोरोना महामारी के समय यह नेता घर से बाहर तक नहीं आए थे और अब परिवार के सदस्यों को प्रधान बनाने के लिए गांव-गांव घूम रहे हैं. यह बदलाव का चुनाव है. हमारा मिशन वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति को खत्म करना है. कोरोना महामारी के समय कार्यकर्ताओं के सहयोग से विधानसभा में 30,000 किट खाद्य सामग्री के वितरण करने का कार्य किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details