खंडेला (सीकर).क्षेत्र के कांवट रोड स्थित एक निजी गार्डन में विधानसभा प्रत्याशी एडवोकेट सुभाष मील की अध्यक्षता में पंचायती राज चुनावों को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ. कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया.
इस दौरान सम्मेलन में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि पिछले चुनावों में रही कमियों को दूर करना है. वंशवाद और वर्षों से चली आ रही दो परिवारवाद की राजनीति को जवाब देने का समय आ गया है. विधानसभा में नए पौधे के रूप में तैयार हो रहे सुभाष मील का सहयोग कर मजबूत करना है. महामारी के समय में सुभाष मील ने टीम के साथ मिलकर जरूरतमंदों की मदद की है और विधानसभा के बाकी नेता बाहर तक नहीं निकले.
विधानसभा प्रत्याशी एडवोकेट सुभाष मिल ने सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति के खिलाफ चल रही मुहिम आगामी चुनाव में जरूर एक नया इतिहास बनाएगी. पिछले 48 वर्षों से दो परिवार चुनाव लड़ रहे हैं. चुनावों में इनको परिवार के सिवाय कुछ दिखाई नहीं देता है. विधायक महादेव सिंह ने विधानसभा चुनाव में घोषणा की थी कि यह मेरा आखिरी चुनाव है और आज गांव-गांव जाकर बोल रहे हैं कि मेरे बेटे को प्रधान बना दो. कांग्रेस पार्टी एक आम कार्यकर्ता की पार्टी है.