राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: निकाय चुनाव की मतगणना से पहले कांग्रेस ने की बाड़ाबंदी, उम्मीदवारों को भेजा जयपुर - कांग्रेस ने की बाड़ाबंदी

सीकर में निकाय चुनाव के नतीजे भले ही दो दिन बाद आएंगे. लेकिन, कांग्रेस ने अभी से अपने सभी उम्मीदवारों की बड़ाबंदी शुरू कर दी है. कांग्रेस ने इस बार कोई गलती करने की बजाय पहले से ही अपने सभी प्रत्याशियों को कब्जे में ले लिया है.

body elections, कांग्रेस, Sikar news, बाड़ाबंदी

By

Published : Nov 17, 2019, 10:38 PM IST

सीकर.जिले में नगर परिषद में बोर्ड बनाने के लिए कांग्रेस ने अभी से दांव पेंच लगाने शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस ने सभी 65 वार्डों के उम्मीदवारों को रविवार शाम जयपुर रोड स्थित एक होटल में बुलाया और यहां से एक बस में बैठाकर रवाना कर दिया.

सूत्रों के मुताबिक जिले के सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को जयपुर में किसी होटल में भेजा गया है. वहीं, पर अगले 3 दिन रखा जाएगा. फिलहाल कांग्रेस ने सभी उम्मीदवारों को बुलाया है. उसके बाद जिसकी जीत होगी, उन्हीं को वहां पर रखा जाएगा. कांग्रेस के सभी प्रत्याशी सीकर विधायक राजेंद्र पारीक के साथ होटल में पहुंचे और उसके बाद इन सबको बस में बैठाकर रवाना कर दिया गया.

सीकर में उम्मीदवारों की बड़ाबंदी शुरू

यह भी पढ़ें. सीकर के एसके गर्ल्स कॉलेज में हुआ ईवीएम संग्रहण, पहले घंटे में जारी कर दिए जाएंगे परिणाम

इस मामले में कांग्रेस का कोई भी नेता बयान देने के लिए सामने नहीं आया. हालांकि सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस को भितरघात का खतरा है. इसलिए पहले से ही सभी प्रत्याशियों को कब्जे में किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details