नीमकाथाना (सीकर).अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर शनिवार को प्रधान सिक्को देवी की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय किशोरी स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. इस मौके पर कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई. जिनमें विभिन्न स्कूलों की छात्राओं, युवतियों और महिलाओं ने भाग लिया. महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक डॉ.अनुराधा सक्सेना ने कहा कि वर्तमान में लड़कियों को लेकर असमानता एक बड़ी समस्या है. विभिन्न क्षेत्रों में बालिकाओं व महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों के जरिए हौसला बढ़ाया जाएगा.
डॉ. राकेश जेफ ने स्वास्थ्य, पोषण और माहवारी प्रबंधन के बारे में जानकारी भी दी. स्वास्थ्य जांच के साथ सैनेटरी नेपकिन, आयरन-फोलिक एसिड की टेबलेट वितरण की गई.