श्रीमाधोपुर (सीकर).जिले के श्रीमाधोपुर में कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी तहसील कमेटी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ उपखंड कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता को ज्ञापन सौंपा. तहसील सचिव पूरन सिंह कुडी के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि, बिजली-पानी के बिलों में की गई बढ़ोतरी को वापस ले ली जाए.
साथ ही वीसीआर के नाम पर आम उपभोक्ता को लूटना बंद करने, कोरोना काल के 6 माह के बिजली पानी के बिल माफ करने, कोरोना काल के दौरान सभी गैर आयकरदाता परिवारों को 6 माह तक 7500 प्रति माह की सहायता देने, मनरेगा में 200 दिन काम व 6 सौ रुपये प्रतिदिन मजदूरी देने, मास्क सैनिटाइजर उपलब्ध कराने, खेती को बर्बाद करने वाले कानून, अध्यादेश को वापस लेने की मांग की गई है.