राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीमाधोपुर: विभिन्न मांगों को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन - sikar news

श्रीमाधोपुर में कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी तहसील कमेटी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ उपखंड कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद उपखंड अधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन.

sikar news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, सीकर न्यूज
श्रीमाधोपुर में जन विरोधी नीतियों को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 26, 2020, 4:09 PM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर).जिले के श्रीमाधोपुर में कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी तहसील कमेटी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ उपखंड कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता को ज्ञापन सौंपा. तहसील सचिव पूरन सिंह कुडी के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि, बिजली-पानी के बिलों में की गई बढ़ोतरी को वापस ले ली जाए.

श्रीमाधोपुर में जन विरोधी नीतियों को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

साथ ही वीसीआर के नाम पर आम उपभोक्ता को लूटना बंद करने, कोरोना काल के 6 माह के बिजली पानी के बिल माफ करने, कोरोना काल के दौरान सभी गैर आयकरदाता परिवारों को 6 माह तक 7500 प्रति माह की सहायता देने, मनरेगा में 200 दिन काम व 6 सौ रुपये प्रतिदिन मजदूरी देने, मास्क सैनिटाइजर उपलब्ध कराने, खेती को बर्बाद करने वाले कानून, अध्यादेश को वापस लेने की मांग की गई है.

पढ़ें:सीकर: रक्तदान शिविर को लेकर महिलाओं ने चलाया जागृति अभियान

साथ ही सभी परिवारों को 6 महीने तक फ्री राशन दाल, साबुन व दैनिक उपयोग की चीजें देने, सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण रेलवे, भारत पेट्रोलियम, बैंक, बीमा के बेचने पर रोक लगाने, निर्माण श्रमिकों की शुभ शक्ति, छात्रवृत्ति योजना की सहायता जारी करने, ड्राइवरों, सफाई कर्मचारियों को वेतन दिलवाने, श्रीमाधोपुर उपखंड पर सरकारी कालेज खोलने, अतिवृष्टि से फसलों के हुए नुकसान का सर्वे करवाकर मुआवजा दिलवाने इत्यादि की भी मांग की गई है. फसल में सफेद लट के प्रकोप से हुए नुकसान का भी सर्वे कराकर मुआवजा दिलवाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details