राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: दांतारामगढ़ के बाजार में जाम लगने से आम लोग परेशान - सीकर की खबर

सीकर के दांतारामगढ़ के चौपड़ बाजार से लेकर जीण माता बस स्टैंड तक लगने वाली वाहनों के कतार से आम जनता काफी परेशान है. लेकिन प्रशासन इसका कोई भी स्थाई समाधान करने में विफल साबित हो रहा है.

sikar news,  rajasthan news,  rajasthan hindi news,  Dantaramgarh Road jam,  Dantaramgarh news, दांतारामगढ़ की खबर,  सीकर की खबर
आम लोग हुए परेशान

By

Published : Jun 25, 2020, 8:20 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दांता कस्बे में चौपड़ बाजार से लेकर जीण माता बस स्टैंड तक रोज वाहनों की लंबी कतारें लगती है. साथ ही घंटों तक राहगीरों का इंतजार और वाहनों के हॉर्न से कान के पर्दे फटने वाला शोरगुल लगता है. यहां की जनता के लिए यह आम बात हो गई है. जहां एक और इस गंभीर समस्या से जनता रोज मुखातिब हो रही है. वहीं इसका कोई स्थाई समाधान होता नजर नहीं आ रहा है.

रोज वाहनों की लंबी कतारें लगती है

हम ग्राम पंचायत और प्रशासनिक अधिकारियों की बात करें तो इस समस्या के आगे दोनों ही बौने नजर आ रहे हैं. इस मामले पर कई बार जनता ने ग्राम पंचायत को आड़े हाथों लिया है, लेकिन ग्राम पंचायत और प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से किसी प्रकार के कोई कारगर कदम नहीं उठाने से जनता में भी भारी आक्रोश व्याप्त है.

पढ़ें-सीकर: दांतारामगढ़ में चौथी बार टिड्डियों का हमला, किसान परेशान

मुख्य बाजार में कुछ व्यापारियों, वाहन संचालकों और बैंक में आने वाले ग्राहकों द्वारा रास्ते में वाहनों को खड़ा कर देना आम बात हो गई है. वहीं दूसरी और गौशाला मार्केट में पार्किंग व्यवस्था नहीं होना भी एक बड़ा कारण है. वहीं जाम के साथ-साथ लोग अब सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते भी नजर नहीं आते है.

गौशाला मार्केट में दर्जनों दुकानें होने के साथ दो-दो बैंक है और मुख्य सड़क पर दो अन्य बैंक भी है. जहां रोज ग्राहकों का आना जाना लगा रहता है. साथ ही उनके वाहन सड़कों पर खड़े रहने से भी जाम की स्थिति बनना लाजमी है. अब जनता किस से आस लगाए और कौन ग्रामवासियों की इस समस्या का हल करें यह देखना अभी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details