नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना में देर रात स्विफ्ट डिजायर और ऑटो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई. वही स्विफ्ट डिजायर एवं ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच में जुट गई है.
सीकर में हादसा: कार और ऑटो में भिड़ंत, एक की मौत
सीकर जिले के नीमकाथाना में देर रात खेतड़ी रोड पर एक स्विफ्ट डिजायर और ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई. हादसे के बाद स्विफ्ट डिजायर में सवार लोग फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार माहवा निवासी देवी सिंह मावंडा सवारियों को छोड़ कर अपने घर जा रहा था. तभी खेतडी रोड़ पर स्विफ्ट डिजायर गाड़ी की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में माहवा निवासी देवी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
वही जयपुर SMS अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा दिया गया. दूसरी ओर स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में सवार लोग हादसे के बाद मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी.