राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर के नीमकाथाना में मिनी ट्रक और बोलेरो की भिडंत..बोलेरो चालक की मौके पर ही मौत - सड़क हादसे में बोलेरो सवार की मौत

सीकर के नीमकाथाना में काली कांकरी रोड पर शुक्रवार रात मिनी ट्रक और बोलरो कार की भिडंत हो गई. हादसे में बोलेरो चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

road accident in neemkathana, नीमकाथाना में सड़क हादसा
मिनी ट्रक और बोलेरो में भिड़ंत

By

Published : Nov 21, 2020, 5:28 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). इलाके में शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया. सिरोही के पास काली कांकरी रोड पर मिनी ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत हो गई जिसमें बोलेरो चालक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया.

शनिवार को पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के मुताबिक बोलेरो गाड़ी में सवार युवक नीमकाथाना से अपने गांव मणकसास की तरफ जा था. सिरोही के पास बोलेरो सामने से आ रहे दूध सप्लाई वाले मिनी ट्रक से आमने-सामने टकरा गई.

पढे़ंःकोरोना से लोगों का जीवन बचाने की जिम्मेदारी पूरी संवेदनशीलता के साथ निभाएं : CM गहलोत

हादसे के बाद वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद एंबुलेंस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीमकाथाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details