नीमकाथाना (सीकर). इलाके में शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया. सिरोही के पास काली कांकरी रोड पर मिनी ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत हो गई जिसमें बोलेरो चालक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया.
शनिवार को पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के मुताबिक बोलेरो गाड़ी में सवार युवक नीमकाथाना से अपने गांव मणकसास की तरफ जा था. सिरोही के पास बोलेरो सामने से आ रहे दूध सप्लाई वाले मिनी ट्रक से आमने-सामने टकरा गई.