राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: स्वतंत्रता दिवस को लेकर कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक - जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर सीकर जिला कलेक्टर ने गुरुवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान कलेक्टर ने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी.

सीकर समाचार, Sikar news
स्वतंत्रता दिवस को लेकर बैठक

By

Published : Jul 30, 2020, 9:01 PM IST

सीकर.कोरोना संक्रमण के बीच इस बार स्वतंत्रता दिवस को लेकर होने वाला कार्यक्रम थोड़ा फीका नजर आने वाला है. इसी क्रम में सीकर जिले के कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान कलेक्टर ने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी. इसके साथ ही निर्देशित किए कि इस बार का कार्यक्रम छोटा होगा और इसमें कई बदलाव किए गए हैं.

स्वतंत्रता दिवस को लेकर बैठक

कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि इस बार के कार्यक्रम में बच्चों और बुजुर्गों को नहीं बुलाया जाएगा. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इसके साथ स्वतंत्रता सेनानियों को भी इस बार कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाएगा और उनका सम्मान पत्र घर पर ही भिजवा जाएगा.

पढ़ें-सीकर: कोरोना नियंत्रण के लिए भाजपा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

इसके साथ ही कलेक्टर ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी होगी. साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का भी अनिवार्य रूप से उपयोग करना होगा. वहीं, कार्यक्रम के स्थान में कोई बदलाव नहीं किया गया है और कार्यक्रम जिला स्टेडियम में ही आयोजित किया जाएगा.

जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना वायरस की गाइडलाइन के अनुरूप ही कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने सभी अधिकारियों को समय पर संबंधित व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details