सीकर.कोरोना संक्रमण के बीच इस बार स्वतंत्रता दिवस को लेकर होने वाला कार्यक्रम थोड़ा फीका नजर आने वाला है. इसी क्रम में सीकर जिले के कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान कलेक्टर ने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी. इसके साथ ही निर्देशित किए कि इस बार का कार्यक्रम छोटा होगा और इसमें कई बदलाव किए गए हैं.
कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि इस बार के कार्यक्रम में बच्चों और बुजुर्गों को नहीं बुलाया जाएगा. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इसके साथ स्वतंत्रता सेनानियों को भी इस बार कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाएगा और उनका सम्मान पत्र घर पर ही भिजवा जाएगा.