सीकर. जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी शुक्रवार को नीमकाथाना पहुंचकर कोविड सेंटर का निरक्षण किया. साथ ही उपखंड कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: SPECIAL : कोटा के ग्रामीण इलाकों में कोरोना विस्फोट का खतरा...ग्रामीण नहीं हैं जागरूक, RT-PCR जांच की सुविधा तक नहीं
कलेक्टर ने कपिल अस्पताल में बने कोविड सेंटर का निरीक्षण करते हुए वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम पूछी. अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. कलक्टर ने इसके बाद गांवड़ी ग्राम पंचायत का दौरा किया, जहां मोबाइल ओपीडी के जरिए कोविड सेम्पलिंग के बारे में जानकारी ली.
श्रीमाधोपुर सीएचसी को दिए दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
श्रीमाधोपुर. कोरोना संक्रमण के बीच लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भामाशाह ने श्रीमाधोपुर सीएचसी में 2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दिए. सीएचसी प्रभारी डॉ. राजेश मंगावा ने बताया कि भामाशाह विमल पटवारी ने 2 आक्सीजन कंसट्रेटर मशीन दिए. गौरतलब है कि विधायक दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने श्रीमाधोपुर मे भी ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने के लिए राशि दी है.
यह भीपढ़ें: Corona Update: राजस्थान में 6225 नए मामले आए सामने, 129 मौत...कुल आंकड़ा 9,03,418
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
श्रीमाधोपुर कस्बे में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती नजर आई. बाजार खुलते ही अचानक आज सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग बाजार में सामान खरीदते वक्त बिना मास्क में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते नजर आए. काफी संख्या में लोग वाहन लेकर बाजार में घूमते हुए नजर आए.