दांतारामगढ़ (सीकर).करड़ गांव में शुक्रवार को एक युवक ने अपने चचेरे भाई की गला काट कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी कैलाश रैगर को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका चाचा उसे पढ़ाई के लिए ताना मारता था और उनके परिवारों के बीच पैसों के लेनदेने को लेकर भी विवाद चल रहा था. इसी के चलते उसने अपने चचेरे भाई की हत्या कर दी. हत्या का वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने सीएमओ दांतारामगढ़ से रिपोर्ट मांगी है.
सीकर में चचेरे भाई की हत्या थाना प्रभारी हिम्मत सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में 24 वर्षीय आरोपी कैलाश रैगर को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या करने के ठोस कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. कैलाश के मन में पढ़ाई को लेकर मृतक उत्तम और उसके पिता से मन ही मन में हीन भावना थी. काफी समय से यह सनक उसके दिमाग में बैठी हुई थी. जिसके कारण हत्या करने की बात आरोपी बता रहा है. आरोपी कैलाश के पिता मंगल चंद और मृतक उत्तम के पिता गोपाल के बीच पांच-सात हजार रुपए के लेनदेन का मामला भी सामने आया है. जिसके कारण दोनों परिवारों में अनबन की बात आरोपी ने पुलिस को बताई.
पढ़ें:अवैध हथियारों का तस्कर बिल्ला चढ़े जोधपुर पुलिस के हत्थे, तीन राज्यों के लिए बना हुआ था सिरदर्द...
थाना प्रभारी ने बताया कि करड़ गांव के पुराने पटवार घर के पास जहां उत्तम की हत्या की गई वह उसके घर से करीब 1 किलोमीटर दूर है. उत्तम स्कूल में आया था उसी के पीछे-पीछे कैलाश आ गया. हत्या के लिए उसने दो ब्लेड खरीदी और उन्हीं ब्लेड से सरेआम कैलाश ने अपने चचेरे भाई का गला रेत दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि जब कैलाश ने उत्तम को पकड़ा वह मारपीट करने लगा तो थोड़ी दूर खड़े तीन चार लोग उसे छुड़ाने दौड़े. पीछे से किसी ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया वो लोग कैलाश और उत्तम तक पहुंच पाते इससे पहले ही कैलाश ने उत्तम का गला रेत दिया.
गला रेतने के बाद कुछ ही मिनटों में उत्तम की मौके पर ही मौत हो गई. इधर छुड़ाने दौड़े लोगों और वीडियो बना रहे युवक को इस बात का अंदाजा नहीं था कि कैलाश अपने चचेरे भाई को जान से ही मार डालेगा.
हत्या करने के बाद भी नहीं पछतावा
आरोपी कैलाश को हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद भी किसी प्रकार का पछतावा नहीं है. आरोपी ने कहा कि मुझे उसे मारना था और मार दिया, मुझे कोई अफसोस नहीं है. मृतक के चाचा बजरंग लाल रैगर की ओर से आरोपी कैलाश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई ब्लेड को बरामद कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद मौके पर ले जाकर नक्शा मौका करवाया गया. आरोपी को रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.