राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CM Gehlot Targets BJP: गहलोत बोले, केवल मोदी और धर्म के नाम से होगा देश को नुकसान, सिसोदिया की गिरफ्तारी पर कही ये बड़ी बात

सीकर के दौरे पर आए सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश के मुद्दों पर इनका ध्यान नहीं (CM Ashok Gehlot target on BJP) है.

CM Ashok Gehlot,  CM Ashok Gehlot target on BJP
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : Feb 27, 2023, 9:35 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत .

सीकर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को सीकर के फतेहपुर के विधायक हाकम अली के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए रोलसाहबसर पहुंचे. जहां मीडिया से रूबरू हुए सीएम ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज देश में ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई का आतंक है. ज्यूडिशरी और इलेक्शन कमीशन दबाव में हैं. सीएम ने कहा कि वर्तमान मे पांच प्रमुख मुद्दे ऐसे हैं, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, लेकिन इन पांचों मुद्दों पर केंद्र सरकार ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष बोलता है तो सत्ता में बैठी पार्टी उसकी बातों को नजरअंदाज कर देती है. ये देश का सबसे बड़ा दुभाग्य है.

गहलोत ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र का मुखौटा पहनकर इन्होनें सरकार बनाई, अब ये उसी तरह का एक्ट कर रहें है. इस सरकार को देश की कोई चिंता नहीं है. ये तो धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं. दुनिया भर के देशों के अंदर चाहे हिटलर हो या कोई और जिसने भी धर्म के नाम पर राजनीति की है, उन्होंने देश को बर्बाद किया है. वहां हत्याएं हुई, जिसका गवाह इतिहास है. सीएम ने कहा कि हमारे मुल्क हिन्दुस्तान पर दुनिया को गर्व है, क्योंकि यहां 36 कौमों के लोग आपस में मिलकर रहते हैं.

इसे भी पढ़ें - Big Challenge for Rajasthan Congress: डोटासरा की टीम में होगी तब्दीली, 12 नेताओं को छोड़ना होगा पद, 50 से कम उम्र वालों को मिलेगा मौका

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर कही ये बात -दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर सीएम गहलोत ने कहा कि कई मनीष सिसोदिया गिरफ्तार हो चुके हैं. वो दिल्ली के डिप्टी सीएम थे, इसलिए आपको इसकी जानकारी मिली. वरना कई पत्रकार, साहित्यकार और लेखक आज जेलों में बंद हैं. अब जनता को ये सोचना पड़ेगा कि केवल मोदी और धर्म के नाम पर देश नहीं चल सकता है. यदि आगे भी ऐसा हुआ तो देश का बड़ा नुकसान होगा.

राज्य की योजनाओं की तारीफ - सीएम ने कहा कि राजस्थान की चिरंजीवी योजना की देशभर में चर्चा है. चिरंजीवी योजना में केवल 25 लाख का इलाज ही नहीं, बल्कि 10 लाख का दुर्घटना बीमा भी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार ने चिरजीवी योजना के अलावा ओपीएस, किसानों व उपभोक्ताओं के लिए बिजली की छूट, नौजवान छात्रों के लिए अनुप्रति योजना, विदेशों में अध्ययन तक की सुविधा दी जा रही है.

सीएम गहलोत ने कहा कि भाजपा वाले गौ भक्त बनते हैं, लेकिन गायों का विभाग हमने खोला. राजस्थान में हमने कई उदाहरण पेश किए हैं. राजस्थान वालों को गर्व होना चाहिए कि हमने कोई कमी नहीं रखी है. पेपर लीक करने वालों को हम जेलों में डाल रहे हैं. पेपर लीक करने वालों के खिलाफ हमने कानून बनाई. हम उनकी बेमानी संपत्ति को ध्वस्त कर रहे हैं. साथ ही सीएम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी सरकार फिर से सत्ता में वापसी करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details