सीकर.सीकर के लक्ष्मणगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय शेखावाटी उत्सव के समापन समारोह में रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. जहां मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए सीएम ने वीरांगनाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने वीरांगनाओं को लेकर कहा कि जो लोग आज वीरांगनाओं को सड़क पर लेकर आ रहे हैं, वे उनकी बेइज्जती कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि आज वीरांगनाओं के दर्द को अलापने वाले चार साल से कहां थे. खैर, हमारी सरकार ने जितना किया उतना और कोई नहीं कर सकता है. हमने शहीदों के परिवारों का पूरा ध्यान रखा है. इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ी मांग करते हुए कहा कि पीएम को देश में सामाजिक सुरक्षा गारंटी कानून लागू करनी चाहिए.
वहीं, गहलोत ने आगे पेंशन के साथ ही सीकर को संभाग बनाने को लेकर भी बड़ा बयान दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि शेखावाटी के लोगों की भावनाओं की कद्र होगी. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह लंबे समय से मांग उठा रहे हैं. राम लुभाया कमेटी की रिपोर्ट भी आएगी और शेखावाटी के लोगों की भावनाओं की कद्र भी होगी. इधर, सीएम ने शेखावाटी उत्सव को लेकर कहा कि ये कार्यक्रम अपने आप में जबरदस्त रहा और हमारी सरकार ने कला और कलाकारों को बढ़ावा दिया है. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा है कि कभी कलाकार निराश न हो.