खण्डेला (सीकर).पुलिस चौकी खण्डेला में आने वाले त्योहार गणेश चतुर्थी और मोहर्रम को लेकर थानाधिकारी हिम्मत सिंह की अध्यक्षता में सीएलजी कि बैठक आयोजित हुई. बैठक में थानाधिकारी ने सीएलजी के सदस्यों से त्योहारों के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा. साथ ही कहा कि आमजन और पुलिस को मिलकर रहना चाहिए. पुलिस हर समय लोगों की मदद के लिए तैयार रहती है. इसी तरह लोगों को भी आवश्यकता होने पर पुलिस की मदद करनी चाहिए.
वहीं, बैठक में उपस्थित लोगों ने पुलिस अधिकारी से कैमरों की समस्या, विद्यालय के आसपास बेवजह घूमने वालों युवकों पर कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही तेज गति से चल रही लोक परिवहनों बसों पर भी कार्रवाई की बात कही. वहीं, क्षेत्र में अवैध तरीके से बिक रही शराब पर रोक लगाने की माँग की.