राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस उपाधीक्षक कुशाल सिंह के स्थानान्तरण पर हुआ जोरदार अभिनन्दन - Deputy Superintendent of Police Kushal Singh

पुलिस उपाधीक्षक कुशाल सिंह ने सर्किल में केवल सात महिने ही सेवाएं दी लेकिन अपने स्टाफ नहीं अपितु स्थानीय नागरिकों के लिए भी अमिट छाप छोड़ चुके हैं. यही कारण है की उनका स्थानान्तरण तिजारा अलवर होने पर कोतवाली थाने में अभिनन्दन किया गया.

Deputy Superintendent of Police Kushal Singh, पुलिस उपाधीक्षक कुशाल सिंह

By

Published : Sep 27, 2019, 3:00 PM IST

फतेहपुर (सीकर).पुलिस उपाधीक्षक कुशाल सिंह का स्थानान्तरण तिजारा अलवर होने पर कोतवाली थाने में अभिनन्दन किया गया. सर्किल के पुलिस थाना कोतवाली, सदर थाना तथा रामगढ़ थाने सिपाहियों और अधिकारियों ने पुलिस उपाधीक्षक का अभिनन्दन कर डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए उनके सरकारी निवास तक पहुंचाया.

पुलिस उपाधीक्षक कुशाल सिंह का किया गया अभिनन्दन

उपाधीक्षक कुशाल सिंह ने सर्किल में केवल सात महिने ही सेवाएं दी लेकिन अपने स्टाफ नहीं अपितु स्थानीय नागरिकों के लिए भी अमिट छाप छोड़ चुके हैं लोगों का कहना है कि ऐसा अफसर आज तक सर्किल में नहीं आया जो हर समय लोगों के लिए तत्पर रहता हो. इनके कार्यकाल में जितने भी केस दर्ज हुए उनका खुलासा तुरन्त कर दिया गया चाहे मर्डर हो या बलात्कार.

पढ़ें- अहिंसा, स्वच्छता और नशीली दवाओं के इस्तेमाल को रोकने के साइकिल रैली ने दिया संदेश

बता दें कि कुशाल सिंह जब भी थाने की विजिट करते हर व्यक्ति की टेबल पर पहुंचते और उनके हाल-चाल पूछते तथा उन्हें कार्य में कोई दिक्कत तो नहीं है अगर है तो उसका निस्तारण करवाते. सर्किल में आने वाले थानों में अपराधियों को इनका खौफ सताने लग गया कि कोई गलत कार्य करेंगे तो तुरंत कार्यवाही होगी. इस अवसर पर कोतवाल उदय सिंह, सदर थाना प्रभारी आलोक पूनिया, रामगढ़ थानाधिकारी उमाशंकर जोशी, राजेश नेहरा, रामावतार बिजारणियां सहित गणमान्य नागरिक और पुलिस के जवान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details