फतेहपुर (सीकर).पुलिस उपाधीक्षक कुशाल सिंह का स्थानान्तरण तिजारा अलवर होने पर कोतवाली थाने में अभिनन्दन किया गया. सर्किल के पुलिस थाना कोतवाली, सदर थाना तथा रामगढ़ थाने सिपाहियों और अधिकारियों ने पुलिस उपाधीक्षक का अभिनन्दन कर डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए उनके सरकारी निवास तक पहुंचाया.
उपाधीक्षक कुशाल सिंह ने सर्किल में केवल सात महिने ही सेवाएं दी लेकिन अपने स्टाफ नहीं अपितु स्थानीय नागरिकों के लिए भी अमिट छाप छोड़ चुके हैं लोगों का कहना है कि ऐसा अफसर आज तक सर्किल में नहीं आया जो हर समय लोगों के लिए तत्पर रहता हो. इनके कार्यकाल में जितने भी केस दर्ज हुए उनका खुलासा तुरन्त कर दिया गया चाहे मर्डर हो या बलात्कार.