राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर के एक्सीलेंस कॉलेज की छात्राओं ने नगर परिषद के खिलाफ किया प्रदर्शन...खेल मैदान का जल्द रजिस्ट्रेशन करने की मांग - सीकर

सीकर के एक्सीलेंस कॉलेज और स्कूल की सैकड़ों छात्राएं सीकर नगर परिषद पहुंचकर परिषद के खिलाफ प्रदर्शन किया.छात्राओं की मांग है कि उनके कॉलेज का जो भी मामला है.उसे तुरंत सुलझाया जाए और खेल मैदान का रजिस्ट्रेशन किया जाए.

सीकर में सैकड़ों छात्राएं पहुंची नगर परिषद

By

Published : Jul 8, 2019, 3:10 PM IST

सीकर.शहर के एक्सीलेंस कॉलेज और स्कूल की सैकड़ों छात्राएं अपने हक की लड़ाई के लिए सीकर नगर परिषद पहुंची.जहां उन्होंने नगर परिषद के खिलाफ प्रदर्शन किया. एक्सीलेंस स्कूल और कॉलेज के खेल मैदान का नगर परिषद की ओर से रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा रहा है.

सीकर में सैकड़ों छात्राएं पहुंची नगर परिषद

इसके अलावा कॉलेज की दो मंजिल भी अवैध बताई जा रही है. वहीं छात्राओं की मांग है कि उनके कॉलेज का जो भी मामला है.उसे तुरंत सुलझाया जाए और खेल मैदान का रजिस्ट्रेशन किया जाए.

आपको बता दे कि एक्सीलेंस कॉलेज और स्कूल के संचालन की जिम्मेदारी सीकर के वाहिद चौहान के ट्रस्ट की है. वाहिद चौहान सीकर से दो बार विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं.

पिछली बार उन्होंने एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और तत्कालीन मंत्री राजेंद्र पारीक को हराया था,हालांकि वे खुद भी नहीं जीत पाए लेकिन राजेंद्र पारीक की हार की वजह उनका चुनाव लड़ना ही बताया जा रहा था.क्योंकि इस वजह से भाजपा को फायदा हुआ था.

इस बार के चुनाव में भी उन्होंने हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के टिकट पर सीकर से चुनाव लड़ा. इसलिए यह माना जा रहा है कि उनकी कॉलेज को राजनीतिक वजह से परेशान किया जा रहा है.

सीकर के एक्सीलेंस कॉलेज और स्कूल की सैकड़ों छात्राएं नगर परिषद प्रदर्शन करने पहुंची. इनका आरोप है कि इनकी कॉलेज को राजनीतिक वजह से परेशान किया जा रहा है और खेल मैदान का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details