राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में नौनिहालों के पौष्टिक आहार पर लापरवाही की छाया, पढ़ें पूरी रिपोर्ट - Children are not getting nutrients

सीकर जिले के खंडेला पंचायत समिति की ग्राम पंचायत निमेड़ा के सलेदीपुरा गांव में स्थित आंगनबाड़ी में नौनिहाल बिना पौष्टिक तत्व का खाना खाने पर मजबूर हो रहे हैं. बच्चों की थाली में ना तो दाल मिली और ना ही चावल. इस बारे में जब आंगनबाड़ी की सहायिका से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दाल लेने बाजार भेजा है आते ही खिचड़ी बना लेंगे.

बच्चों को मिलने वाले पोषाहार से पोषक तत्व गायब,  Nutrients missing from nutrition provided to children
बच्चों को मिलने वाले पोषाहार में पौष्टिकता एक फीसदी भी नहीं

By

Published : Dec 3, 2019, 8:48 PM IST

खंडेला (सीकर).केंद्र और राज्य सरकार जहां आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले नौनिहालों को पौष्टिक आहार देने के बड़े-बड़े दावे कर रही है. वहीं, सरकारी मशीनरी की ढिलाई और उदासीनता के चलते नौनिहाल बिना पौष्टिक तत्व का खाना खाने पर मजबूर हो रहे हैं.

बच्चों को मिलने वाले पोषाहार में पौष्टिकता एक फीसदी भी नहीं

ऐसा ही एक मामला सीकर जिले के खंडेला पंचायत समिति की ग्राम पंचायत निमेडा से सामने आया है. जहां पर लगातार मिल रही शिकायतों के बीच सलेदीपुरा गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर पाया गया कि वहां पर नौनिहालों को परोसा गए पोषाहार में ना तो दाल थी और ना ही चावल. साथ ही पोषाहार बनाने वाली कार्यकर्ता भी मौजूद नहीं थी.

पढ़ें- जवाहर कला केंद्र में शुरू हुआ 15 दिवसीय आदि मोहत्सव

वहीं, जब आंगनबाड़ी सहायिका से पोषाहार की पौष्टिकता को लेकर सवाल किया गया तो सहायिका ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में पोषाहार बनाते समय दाल खत्म हो गई थी, जिसे लेने के लिए बाजार भेजा गया है. साहायिका ने कहा कि जब दाल आ जाएगी तो खिचड़ी बना लेंगे.

लेकिन बच्चों की थाली में परोसा गया पोषाहार कुछ और ही बया कर रहा है. सरकार की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार को लेकर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं. लेकिन तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि पोषाहार में पौष्टिकता एक फीसदी भी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details