खण्डेला (सीकर). नगर पालिका खण्डेला द्वारा नेहरू पार्क में नगर पालिका अध्यक्ष पवन कुमार गोयल की अध्यक्षता में पं. दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह को चेक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें 50,000 रुपए के दो और 10000 रुपयों के 25 चेक वितरित किए गए. कुल तीन लाख पचास हजार रुपयों की राशि के चेक वितरण किए गए.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक महादेव सिंह खंडेला उपस्थित रहे. विधायक महादेव सिंह खंडेला ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना है और ये योजनाएं 5 तरह की है. सभी को इन योजनाओं को अच्छी तरह से समझ कर इनका पूरा लाभ उठाना चाहिए. उनका कहना रहा कि सरकार का मकसद इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार महिलाओं को घर बैठे रोजगार उपलब्ध करवाना है. जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके.