दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के खाटूश्यामजी में स्थानीय थाना क्षेत्र के धींगपुर ग्राम के व्यापारी के साथ चीनी के नाम पर 9 लाख से अधिक की ठगी हुई है. व्यापारी ने भुगतान के बावजूद भी चीनी नहीं आने पर कंपनी के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है.
पीड़ित नाडा चारणवास निवासी कैलाश चंद पुत्र घीसाराम जाट ने बताया कि वह धींगपुर ग्राम में चीनी बेचने का कार्य करता है. वह वीएस चौधरी एसोसिएटस से चीनी खरीद कर चीनी बेचने का कार्य करता था. इसी दौरान सुशील कुमार सैनी के संपर्क में आने पर उसने कहा कि वह सस्ती चीनी जयपुर से भेज देगा. उसने कहा कि एक ट्रेलर गाड़ी चीनी की भेज देता हूं, जिसमें 31 से 35 टन चीनी आएगी और करीब 10 लाख का पेमेंट होगा. पीड़ित ने 2 सितंबर को चीनी का भुगतान 3.40 लाख और 6.40 लाख 28 फरवरी को जमा करवा दिए. इस प्रकार कुल 9.80 लाख जमा कराए, लेकिन सुशील कुमार सैनी ने चीनी भेजने के बजाय तारीख पर तारीख देता रहा. लेकिन, चीनी नहीं भेजा.