सीकर. जिले के नीमकाथाना इलाके के गुहाला में चौरसिया फाउंडेशन नई दिल्ली ने मदद के लिए आगे आकर गुहाला में बने कोविड सेंटर के लिए करीब 7 लाख रुपये के मेडिकल उपकरण भेंट किए. जिले के नीमकाथाना में कोरोला काल में भामाशाह के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं भी बढ़-चढ़कर दान कर रही हैं. इसके साथ ही अब बाहर की संस्थाएं भी नीमकाथाना के लिए मदद के लिए आगे आ रही हैं. रविवार को चौरसिया फाउंडेशन नई दिल्ली गुहाला में बने कॉल सेंटर के लिए मेडिकल उपकरण भेंट किए जिस पर उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने उनका आभार जताया.
गुहाला में बने कोविड सेंटर के लिये दिल्ली के चौरसिया फाउंडेशन ने करीब 7 लाख रुपये के मेडिकिल उपकरण उपलब्ध करवाए. इस मदद से अब कोविड सेंटर में सुविधाओं का विस्तार होगा और मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा. इसके साथ ही इलाज के अभाव में मरीजों को दूसरी जगह नही जाना पड़ेगा. इस दौरान उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने चौरसिया फाउंडेशन नई दिल्ली का आभार जताया.