सीकर. श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में हुए विवाद और उसके बाद पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को जिले भर में चक्का जाम का ऐलान किया गया है. माकपा सहित विभिन्न संगठनों ने चक्का जाम का ऐलान किया है. वहीं जिले भर में करीब डेढ़ सौ जगह जाम लगाया जाएगा.
बता दें कि लाठीचार्ज मामलें में दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शहर में बंद का आह्वान किया गया है. साथ ही चेतावनी दी गई है कि जब तक मांगे नहीं मानी जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. सीकर से गुजरने वाले सभी हाईवे जाम रहने की वजह से लोगों को बड़ी परेशानी होने वाली है. शहर के बाजार सुबह से ही बंद है और एक भी दुकान खुली नजर नहीं आ रही. बंद के अलावा चक्का जाम की वजह जो सीकर से बाहर जयपुर या अन्य जगह पर जाना चाहते हैं, उन लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होने वाली है.
यह भी पढ़ें. सीकर: जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उपविजेता टीम ने लगाए मैच फिक्सिंग के आरोप